CG Board Class 12th Economics Assignment06 pdf solution | छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वी अर्थशास्त्र एसाइनमेंट

0

 

Chattisgarh Board class 12th Economics Assignment 06 paper 2022 Solution PDF | छ.ग. बोर्ड कक्षा 12वी अर्थशास्त्र बोर्ड सोल्यूशन


10वीं 12वीं की छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के असाइनमेंट माय जनबरी से शुरू हो चुके है| लेकिन प्रदेश में पूर्ण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं| इस बार विद्यार्थियों में भी तेजी से कोरोना वायरस का है| इसे लेकर 25 से पेपर शुरू होने पर अभी सस्पेंस बरकरार है| एग्जाम को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है| मांसिम के अधिकारियों की मानें तो अभी तक परीक्षाओं को लेकर अलग से प्लान नहीं बनाया है| फरवरी तक कोरोना की स्थिति पर नजर रखे हैं| अगर जनवरी तक कोरोना का पीक नहीं आता है, तो फरवरी में पिक आने की आशंका है| ऐसे में फरवरी में मध्य में होने वाली बोर्ड की परीक्षा की तारीख आगे बड़ा दी जा सकती है|


सभी विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के पीडीएफ हमारी इस वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं| यहां पर कक्षा दसवीं व 12वी के छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम के एसाइनमेंट सभी विषयों के उत्तर डाउनलोड कर सकते हैं| छात्र हमारी इस वेबसाइट पर सभी विषयों के उत्तर सटीकता से दिए गए हैं| यहां से आप पीडीएफ डाउनलोड करके दसवीं अब बारहवीं के विषयों के उत्तर लिख सकते हैं|


CG Board class 12th Economics Assignment 06 2022 solution PDF किस प्रकार लिख सकते हैं:


  • CG Board Class 12th economics assignment 06 solution सभी छात्रों के लिए अच्छी हैंड राइटिंग का प्रयोग करना है
  • CG Board Class 12th economics assignment 06 solution सभी बच्चों को लिखते समय मात्राओं का ध्यान रखें
  • CG Board Class 12th economics assignment 06 solution सभी छात्रों को पेपर ब्लैक और ब्लू पेन से ही लिखे
  • सही विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम एसाइनमेंट के प्रश्नों को अच्छे से पढ़ कर उनको हल करना है|
  • CG Board Class 12th economics assignment 06 solution सही विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र में दी गई शब्द सीमा के अनुसार लिखना होगा|
  • प्रश्नों के उत्तर (पेराग्राफ) लिखते समय उत्तर बड़ा हो तो उसे पॉइंट में लिखने का प्रयास करें|
  • इन एसाइनमेंट के प्रश्न उत्तर लिखते समय ब्लैक और ब्लू पेन का ही उपयोग करना है, जिस विषय के प्रश्नों के डायग्राम पूछे गए हैं उसमें पेंसिल का प्रयोग करना आवश्यक है|
  • प्रश्नों के उत्तर (पेराग्राफ) लिखते समय उत्तर बड़ा हो तो उसे पॉइंट में लिखने का प्रयास करें|


CG Board Class 12th Economics assignment 06 paper 2022 solution pdf लिखने में इन बातो का ध्यान रखें


  • लिखने समस ज्यादा कीट फीट नहीं करे|
  • प्रश्न का उत्तर दिए गए शब्द सीमा अनुसार लिखे|
  • उत्तर मे डिग्राम पूछा है तभी पेंसिल का उपयोग करें|
  • उत्तर पूरा होने के बाद एक लाइन चौड़े|
  • कॉपी मैं लाल पेन का प्रयोग ना करे|
  • चित्र को केवल पेंसिल से बनाए|
  • बड़े प्रश्नों को पैराग्राफ की जगह पॉइंट वाइज दिखाएं|
  • कॉपी में अपना नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम अवश्य लिखें|
  • उत्तर पुस्तिका को समय अनुसार 1 दिन पहले जमा करें|
Class 12thSolution
HindiClick here
EnglishClick here
MathsClick here
PhysicsClick here
ChemistryClick here
BiologyClick here
HistoryClick here
BhugolClick here
EconomicsClick here
AccountancyClick here
SanskritClick here
Political ScienceClick here
Business StudiesClick here




CG Board Class 12th Economics Assignment 06 Solution महत्वपूर्ण क्यों है


छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा फरवरी के मध्य में होना है| बीते साल मार्च में कुरूना को देखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पहली बार फरवरी के बीच में ही परीक्षा करवाने का निर्णय लिया था| लेकिन कोरोना का पीक फरवरी में होने की आशंका को देखते हुए, सरकार एग्जाम को आगे पढ़ाते हुए मार्च में कराने पर विचार कर सकती है अगर इसके बाद भी परीक्षा नहीं हो पाती है|


इन प्री बोर्ड परीक्षाओ के आधार पर मूल्यांकन करके और वार्षिक और अर्धवार्षिक परीक्षा और सभी असाइनमेंट के अंको के टोटल करके विद्यार्थियों के इस बार आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा अधिकारियों के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड के पास मार्च अप्रैल और मई में परीक्षा कराने का समय है|


CG Board Class 12th Economics Assignment 06 Paper से जुड़ी बाते


विद्यार्थियों को बार-बार विद्यालय न बुलाना पड़े, इसके लिए एक साथ दो से तीन प्रश्न पत्र एक साथ उपलब्ध कराये जा सकते हैं| तथा आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के दिन पूर्व में उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्रों की उत्तर पुस्तिका जमा की जायेगी| कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को शेष समस्त उत्तर पुस्तिकाएं 28 जनवरी को कक्षा बारहवीं के लिए शेष सभी उत्तर पुस्तिकाएं 1 फरवरी तक शाला में जमा करनी होगी| सभी विद्यार्थी विषय कक्षा शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार के लिए 5 फरवरी तक सूचित करेंगे| कोरोना उनके बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन घर से ही होगा| हाल ही सीएम ने भी इस बात की जानकारी दी थी|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top