MP Board Exam Update | कक्षा 10वीं 12वीं की शुरु हो रही परीक्षा में इस प्रकार मिलिगे विघार्थियों को प्रश्न पत्र

0

कक्षा 10वीं 12वीं की शुरु हो रही परीक्षा में इस प्रकार मिलिगे विघार्थियों को प्रश्न पत्र


भोपाल,

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बारहवीं की परीक्षा गुरुवार 17 फरवरी से शुरु होगी| दसवीं बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रसन्न पत्र में पहली बार चालीस फीसदी नंबर के ऑब्जेक्टिव हल करना होंगे| बोर्ड परीक्षा का आगाज बारहवीं में अंग्रेजी के पेपर के साथ होंगा| वहीं, जिन विद्यार्थियों की फीस जमा नहीं हुई है, उन्हें भी स्कूलों को प्रवेश पत्र देना होंगे|


थानों से विघार्थियों को आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्रों के लिए निकलें जाएंगे पेपर


परीक्षा केंद्राध्यक्ष परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले प्रश्न पत्र थानों से निकालेंगे| प्रश्न पत्र कलेक्टर के प्रतिनिधि राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में ही थानों से निकाले जाएंगे| परीक्षा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है| परीक्षा में प्रश्न पत्र का पैटर्न इस बार बदला हुआ है| चालीस फीसदी नंबर के ऑब्जेक्टिव, चालीस फ़ीसदी नंबर के सब्जेक्टिव व बीस नंबर 20 नंबर के एनालिटिकल प्रश्न रहेंगे|

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है| बारहवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 7,14,932 परीक्षार्थी तथा दसवी में कुल 10,66,791 परीक्षार्थी शामिल होंगे| हायर सेकंडरी परीक्षा के किए 3,586 व हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,861 परीक्षा केंद्र बनाई गए है| राजधानी में दसवीं की परीक्षा में 31500 व बारहवीं में 24762 परीक्षार्थी शामिल होंगे| मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बारहवीं परीक्षा के प्रश्न पत्र का इस बार पैटर्न बदला हुआ है| इस बार विद्यार्थीयों को चालीस फीसदी नंबर के ऑब्जेक्टिव दिए गए हैं जबकि चालीस फीसदीती नंबर के सब्जेक्टिव प्रश्न रहीगे| बीस नंबर के एनालिटिकल प्रश्न होंगे|


विघार्थियों के प्रवेश पत्र देने से मना नहीं कर सकते हैं प्राइवेट स्कूल


जिन विद्यार्थियों की फीस जमा नहीं हुई, उन्हें भी स्कूलों को दिए जाएंगे प्रवेश पत्र बारहवीं मैं अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी परीक्षा का आगाज

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं परीक्षा के छात्रों को फीस जमा नहीं होने के बाद प्रायवेट स्कूल प्रवेश पत्र देने से मना नहीं कर सकते हैं| इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने आदेश जारी किए गए हैं| डीईओ सक्सेना का कहना है, कि प्राइवेट स्कूलों की शिकायत मिली है कि फीस जमा नहीं होने पर छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं दिए जा रहे हैं| जिन स्कूलों का द्वारा ऐसा किया जा रहा है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी|


परीक्षा केंद्रों पर केवल महिला शिक्षक ही ले सकेंगे छात्राओं की तलाशी


परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व छात्राओं की तलाशी वर्दीधारी कर्मचारीयों द्वारा नहीं ली जाएगी| परीक्षा केंद्रों पर तलाशी लेने के लिए पर्यवेक्षकों में दो पुरुष शिक्षक और दो महिला शिक्षक जो निष्पक्षता एवं कढ़ाई से प्रत्येक छात्र छात्रा की तलाशी लेने में सक्षम प्रतीत होते हैं| को ही केंद्राध्यक्ष द्वारा स्वयं चयनित कर नियुक्त किया जाएगा| एक पुरुष एवं एक महिला पर्यवेक्षक भवन के प्रवेश द्वार पर तलाशी लेने के लिए नियुक्त किया जाएगा| केंद्राध्यक्ष परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ही तलाशी की कार्यवाही पर नजर रखेंगे| दूसरी तलाशी प्रत्येक परीक्षा कक्ष के प्रभारी पर्यवेक्षकों द्वारा स्वयं परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा कक्षा के प्रवेश द्वार पर कड़ाई से किंतु शालीनता पूर्वक ली जाए| दोनों बार तलाशी अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा ली जाए| छात्राओं की तलाशी महिला शिक्षकों द्वारा ही ली जाएगी| यदि छात्र-छात्राएं जूते, मोजे, टोपी तथा जोकेट आदि पहनकर आए हैं, तो उसे जरूर उतरवाकर देख सकते हैं|


राजधानी से परीक्षा केंद्रों में छात्रों के पेपर नजदीकी थानों में पहुंचाए जाएंगे


मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के पेपर मंगलवार को पुलिस के साये में राजधानी के थानों में पहुंच गई हैं| मंगलवार को 10 रूटों से 53 परीक्षा केंद्रों के पेपर नजदीकी थानों में पहुंचा दिए गए हैं| राजधानी में कुल 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं|



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top