MPPSC 2022 : उम्मीदवारों को अयोग्य की और से बड़ी राहत, इस प्रकार रिजल्ट तैयार होंगे विज्ञप्ति हुआ जारी

0

MPPSC 2022 : उम्मीदवारों को अयोग्य की और से बड़ी राहत, इस प्रकार रिजल्ट तैयार होंगे विज्ञप्ति हुआ जारी

MPPSC 2022 New Update

भोपाल, से आई डेक्स रिपोर्ट|


MPPSC राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 स्टेट Engineering Services Exam 2020 से आई बड़ी खबर उम्मीदवारों को हो रहा था बहुत दिनों से इंतजार इस खबर में बताया जा रहा है| MPPSC की तरफ से इस मामले में एक नोटिस release जारी कर दिया गया है| इस नोटिस में यह भी कहा गया है| की एमपी स्टैंड इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम परीक्षा 2020 इस योजना को पुराने नियमों पे आधारित किया गया था| लेकिन इसके रिजल्ट Result जारी किया जाना है| लेकिन इसे कुछ कारणों बस रिजल्ट घोषित करने में समस्याएं आ रही थी लेकिन अब यह समस्याओं का निवारण होने के बाद अब यह रिजल्ट घोषित किए जाएंगे|


इस मामले में मध्य प्रदेश के लोक सेवा आयोग इंदौर (Madhya Pradesh Public Service Commission, Indore) की तरफ से महत्वपूर्ण विज्ञापन जारी किए गए| इसमें कहा गया कि राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (State Engineering Services Exam 2020) के आंसर की 9 दिसंबर 2021 को जारी कर दी गई थी| इसके तहत आंसर की (Answer Key) को जारी किए जाने के बाद 20 दिसंबर 2021 को राज्य सेवा परीक्षा के नियम 2015 में संशोधन कर दिया गया था|


इसी के साथ राज्य शासन द्वारा संशोधित नियमों के अनुसार ही राज्य सेवा परीक्षा और राज्यसेवा वन परीक्षा के रिजल्ट Result जारी किए गए थे| वहीं अब राज्य सेवा अभियांत्रिकी परीक्षा 2020 के निर्देशन के तहत रिजल्ट (Result) तैयार किए जाने की प्रक्रिया हो गई है| विज्ञप्ति के माध्यम से MPPSC यह बताया गया है| की राज अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के रिजल्ट Result परीक्षा की सारी फैक्ट्रियां समाप्त हो जाने के बाद राज्यसेवा परीक्षा के नियम 2015 मैं हुए संशोधन के तहत अब यह घोषित कर दिया जाएगा|


इसमें यह भी कहा गया है MPPSC अनुसार राज अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा का विज्ञापन 29 दिसंबर 2020 मैं घोषित किया गया था| कोरोन संक्रमण ओमीक्रॉन बढ़ने के कारण तीसरी लहर को देखते हुए| इस परीक्षा को आगे बढ़ाते बढ़ाते 14 नवंबर 2021 को प्रचलित करवा दी गई थी| जिसके अनुसार उम्मीदवारों के अंदर 9 दिसंबर 2021 मैं उत्पन्न करवाएं गए थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top