RRT NTPC new big update | CBT2 रेलवे की तरफ से जारी किया गया बड़ा आदेश

0

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज रेलवे रुको एक रिक्रूटमेंट बोर्ड्स द्वारा जारी किया क्या यह नोटिस


रेलवे की इस खबर में रेलवे ने साफ कर दिया है की हाल फिलहाल में जो रिजल्ट जारी किया था उस रिजल्ट पर सभी विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर बहुत विरोध किया | इसी कारणवश एनटीपीसी ने आज दिनांक 20.01.2002 के दिन नोटिस जारी कर दिया है| यह लेटेस्ट अपडेट है कि जो एनटीपीसी के लिए डिजिटल ऑनलाइन माध्यम से प्रोडक्ट चलाए जा रहे थे| इसी के संदर्भ में एनटीपीसी, रेलवे रिक्वायरमेंट क्या कहना है| उनके संदर्भ में यह लेटेस्ट अपग्रेड नोटिस जारी कर दिया है|

यहां पर बता दें रेलवे आयोग द्वारा बताया गया है| कि नंबर ऑफ वैकेंसीज 2019 के माध्यम से थी|वह टोटल 35,281 वैकेंसी जो सभी विद्यार्थियों के बीज दर्शाई गई थी|


जिन विद्यार्थियों का ग्रेजुएशन हो गया था| वह इस वैकेंसी के लिए एलिजिबल थे| मतलब जिन्होंने फॉर्म अप्लाई किया था, वह इन 35281 वैकेंसीज में अप्लाई कर सकते थे| इसी के साथ बताया गया है| उसी पॉइंट में जो विद्यार्थी 12वीं पास थे| जिन्होंने फॉर्म अप्लाई किया था, उनके लिए केवल 10,603 वैकेंसीज लाई गई थी, यानी ग्रेजुएशन वाले सभी वैकेंसी के लिए एलिजिबल थे|

जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन वाले जो है, वह 10+2 बाले इस कैटेगरी के लिए भी फाइट (मतलब इस वैकेंसी में उसमें कंपटीशन कर सकते हैं| रेलवे के द्वारा कहा गया है, की किसी भी विद्यार्थियों को पोस्ट के लिए अप्लाई करने पर रोक नहीं लगा सकते|

रेलवे के द्वारा लिस्ट में यह भी बताया गया है की हमने विद्यार्थियों को सेलेक्ट करने के लिए और 20 टाइम बच्चों की बढ़ोतरी भी की है| इस लिस्ट में बताया गया की जो वैकेंसी है, उसमें लेवल 2,3,4,5 और 6 है| इसके लिए ही यह वैकेंसी निकाली गई थी| 


  • रेलवे द्वारा level-2 के लिए 5,663 बच्चे लिए जाते थे अब उसे 20 गुना करके 1,13,301 कर दिया है|
  • वही लेवल 3 के लिए 4,940 लिए जाते थे, इस बार 98,833 के साथ 20 गुना सिलेक्ट किए गए CBT2 के लिए|
  • इसमें लेवल 4 के लिए 161 लिए जाते थे, अब 3,223 सीटों के साथ 20 गुना सिलेक्ट किए गए|
  • लेवल 5 के लिए 17393 लिए जाते थे, अब वह 1,42,413 पोस्ट होती है यह भी लगभग 20 गुना है|
  • लेवल 6 के लिए 7,124, प्रिय जाते थे उसे भी 1,42,413 यदि 20 गुना है|


यानी बात करें तो टोटल सीट्स 35,281 सीडली जाती थी लेकिन अब सीडीटी तू वाले बच्चे हैं वो 7,05,446 इस सीबीडी 2 में भाग लेंगे ए टोटल पोस्ट के लगभग 20 गुना है यह रेलवे के द्वारा लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है


GOVERNMENT OF INDIA MINISTRY OF RAILWAYS RAILWAY RECRUITMENT BOARDS


Recruitment for Non Technical Popular Categories (NTPC) CEN-01/2019 is exactly as per rules


  • Number of vacancies : 35,281
  • Graduates are eligible for all vacancies, 10+2 eligible for 10,603 vacancies.
  • Garduates have opted for the 10+2 categories also.
  • Legally we cannot bar any candidate from opting for more than one category of posts.
  • We have selected 20 times the vacancies in each level exactly as per the examination rules and notice.
  • Below table shows the exact number of shortlisted candidates for each level.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top